Wednesday 25 August 2021

शहादत

 दर्द ही दर्द है , मेरे देश के सीने में ,

 इस दर्द से मेरा दिल भी पसीज जाता है ।

 ये जो बच्चे सो रहे है सड़को पर , इनको देख विकाश की बातों से भरोसा उठ जाता है ।

 कभी शहादत जवानों की सुनता हूँ , तो कभी खुदकुशी किसानों की । 

जब भी ये बेहाली देखता हूँ , जय जवान , जय किसान का नारा भूल जाता हूँ ।

 राह चलती लड़की संग , जब ये दुर्व्यवहार होता है , तब अपने दिये वोट पर , मैं ही खुद पछताता हूँ ।

 जब सरकारे घोटाला कर रही होती है , तो आम इनसान को लाचार पाता हूँ ।

 जब जगमगाती गाड़ीयाँ , गरीबों को रौंद जाती है , और अदालत में घरवालों को खरी खोटी सुनायी जाती है ।

 तब विश्वास होता है , कानून तो अपना अंधा है । 

हर बार दिल ऐसे ही दर्द में डूब जाता है , जब देश का दर्द ऐसे सामने आता है ।


From :- कही पढ़ा हुआ

No comments:

Post a Comment

કોઈ મકાન એક "ઘર" એમજ થોડી બને છે.

 કોઈ મકાન એક "ઘર"      એમજ થોડી બને છે. બંધ આંખે જોયેલા સ્વપ્નોને,      પરસેવાની ઇટો ચડે છે. લોન લેવા માટે માનવ જાણે,     હિમાલયનુ...