Wednesday, 25 August 2021

शहादत

 दर्द ही दर्द है , मेरे देश के सीने में ,

 इस दर्द से मेरा दिल भी पसीज जाता है ।

 ये जो बच्चे सो रहे है सड़को पर , इनको देख विकाश की बातों से भरोसा उठ जाता है ।

 कभी शहादत जवानों की सुनता हूँ , तो कभी खुदकुशी किसानों की । 

जब भी ये बेहाली देखता हूँ , जय जवान , जय किसान का नारा भूल जाता हूँ ।

 राह चलती लड़की संग , जब ये दुर्व्यवहार होता है , तब अपने दिये वोट पर , मैं ही खुद पछताता हूँ ।

 जब सरकारे घोटाला कर रही होती है , तो आम इनसान को लाचार पाता हूँ ।

 जब जगमगाती गाड़ीयाँ , गरीबों को रौंद जाती है , और अदालत में घरवालों को खरी खोटी सुनायी जाती है ।

 तब विश्वास होता है , कानून तो अपना अंधा है । 

हर बार दिल ऐसे ही दर्द में डूब जाता है , जब देश का दर्द ऐसे सामने आता है ।


From :- कही पढ़ा हुआ

No comments:

Post a Comment

#કાઠિયાવાડની રોનક

  #કાઠિયાવાડની રોનક ફાકી તારી કિંમત છે અત્યારે અણમોલ ગર્દભ જેને ન અડકે માને અમૃત યૌવન જેવી-જેવી તમાકુ ના બોલ એવા-એવા તારા મોલ ભાત ભાતની...